CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

CTET 2024 Pass Candidates: सीटीईटी परीक्षा में फेल उम्मीदवारों की संख्या पास करने वाले उम्मीदवारों से डेढ़ा है. जुलाई सत्र की परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार फेल हुए हैं. जबकि पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 25 लाख से अधिक है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
C
नई दिल्ली:

CTET July 2024 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 7 जुलाई 2024 को आयोजित सीटीईटी 2024 यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 19वें संस्करण का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार सीटीईटी 2024 का रिजल्ट बहुत खराब रहा है. सीटीईटी परीक्षा में फेल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पास करने वाले उम्मीदवारों से डेढा है. इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 20 लाख से अधिक फेल रहे हैं. सीबीएसई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 21 लाख से अधिक उम्मीदवार फेल हुए हैं, वहीं पास यानी पात्र उम्मीदवार (Qualified Candidates) की संख्या 3, 66, 279 है.  CTET July 2024: डायरेक्ट लिंक

CTET Result 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, 3 लाख 66 हजार से अधिक उम्मीदवार पास

पेपर 1 में 5 लाख से अधिक फेल

सीबीएसई बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा परिणाम के पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी है कि इस साल सीटीईटी 2024 परीक्षा के लिए कुल 25 लाख 30 हजार 065 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, लेकिन 3 लाख 66 हजार 279 ही उम्मीदवार पास हुए हैं. सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा के लिए 8, 30, 242  उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, लेकिन 6,78,707 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा में भाग लिया. सीटीईटी पेपर 1 पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 लाख 27 हजार 159 है. वहीं 551,548 उम्मीदवार फेल हुए हैं.

MP Board Supplementary Result 2024: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, दसवीं में 74.04 प्रतिशत रहा

पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

आंकड़ों के अनुसार सीटीईटी पेपर 2 के लिए 16, 99,823 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 14  लाख 7 हजार, 332 ने परीक्षा दी. सीटीईटी पेपर 2 में मात्र 2,39,120 उम्मीदवार ही पास रहे हैं, जबकि फेल उम्मीदवारों की संख्या 11,68,212 है . जो उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीटीईटी 2024 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवारों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे.

Advertisement

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

Advertisement

साल में दो बार परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में. यह परीक्षा भारत में शिक्षकों की पात्रता की जांच के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में दो पेप होते हैं. पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं का शिक्षक और पेपर II कक्षा 6-8वीं का शिक्षक बनने के लिए दिया जाता है.सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार विभिन्न सरकारी स्कूलों में संबंधित कक्षाओं के लिए शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Resignation: कल इस्तीफा देंगे Kejriwal, सुबह विधायक दल की बैठक में लगेगी नए CM पर मुहर
Topics mentioned in this article