CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल पर अपडेट्स

CTET 2024 Exam: सीटीईटी 2024 एग्जाम शेड्यूल की बात करें तो परीक्षा 7 जुलाई को दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी. परीक्षा में उम्मीदवारों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CTET 2024 एडमिट कार्ड जल्द, 7 जुलाई को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2024) परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को किया जा रहा है. बोर्ड ने इस परीक्षा की सारी तैयारी कर ली है और वह जल्द ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड जारी करने वाले है. सीबीएसई बोर्ड 5 जुलाई से पहले-पहले या 5 जुलाई तक सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार सीटीईटी जुलाई 2024 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई सीटीईटी 2024 जुलाई एडमिट कार्ड डाउनोलड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बोर्ड ने 24 जून को सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2024 सिटी स्लिप जारी कर दी है. सीटीईटी 2024 सिटी स्लिप पर परीक्षा शहर और केंद्र का विवरण अंकित होगा.

CTET 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 7 जुलाई को होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम पैटर्न जानें

आधे घंटे पहले पहुंचे

सीबीएसई सीटीईटी 2024 एग्जाम शेड्यूल की बात करें तो परीक्षा 7 जुलाई को दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी. परीक्षा में उम्मीदवारों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. पहली पाली की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सुबह 9 बजे से 9.15 तक चेक किया जाएगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को दोपहर 1.30 बजे से 1.45 बजे तक चेक किया जाएगा. सुबह की पाली की परीक्षा हॉल में लास्ट एंट्री 9.25 बजे होगी, वहीं दोपहर की पाली में लास्ट एंट्री 1.50 बजे तक. सुबह पाली की परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. 

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

2 घंटे 30 मिनट की परीक्षा

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं- पेपर 1 और पेपर 2. सीटीईटी पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1-5 में पढ़ाना चाहते हैं और पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6-8 में पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार कक्षा 1-8 को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे. सीटीईटी परीक्षा दो घंटे 30 मिनट की होगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा.

Advertisement

NEET 2024: अब क्या जेईई की तरह होगी नीट परीक्षा, प्रीलिम्स और एडवांस्ड भी देने होंगे, जानें मामला

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article