CSIR UGC NET 2023 correction window: सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज, 8 दिसंबर आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CSIR UGC NET 2023) दिसंबर 2023 फॉर्म भरने में कोई गलती हो गई है, वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवार आज रात 11.50 बजे तक एनटीए की ऑफिशियल साइट csirnet.nta.ac.in से लॉगइन क्रेडेंशियल का प्रयोग करके फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.
CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल
इन विवरणों में कर सकते हैं सुधार
सीएसाईआर यूजीसी नेट 2023 आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थी अपने नाम, पता, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता में वर्तनी की गलती के साथ परीक्षा केंद्र के चुनाव में हुई गलती में बदलाव कर सकते हैं.
कब होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 एडिट विंडो के बंद होने के बाद एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. यह परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा जेआरएफ और लेक्चरशिप और भारतीय विश्वविद्यालय और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
सीएसआईआर यूजीसी नेट पेपर के तीन भाग
सीएसाईआर यूजीसी नेट प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे. भाग ए में जनरल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, ग्राफिकल एनालिसिस, एनालिटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव कंपरिजन और सीरीज फॉर्मेशन पहेलियों से प्रश्न पूछे जाएंगे. भाग बी में उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय से प्रश्न होंगे. वहीं भाग सी में वैज्ञानिक अवधारणाओं और ज्ञान के अनुप्रयोग का परीक्षण करने वाले हाई क्रम वाले प्रश्न होंगे.
CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान
सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार | How to make changes in CSIR UGC NET 2023 Application form
सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
विवरण जांचें और उसमें परिवर्तन करें.
एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.