CSIR NET 2022: 16 सिंतबर से शुरू होना वाली नेट परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी

CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा इसी महीने होने जारी रही है. इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CSIR NET 2022: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड मंगलवार को
नई दिल्ली:

CSIR UGC NET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 (CSIR-UGC NET 2022) एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने CSIR NET 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एग्जाम सिटी स्लिप (Joint CSIR UGC NET 2022 Exam City Slip) को ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 के लिए एडमिट कार्ड (Joint CSIR UGC NET 2022 admit card) मंगलवार यानी 13 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा वहीं इस परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2022 से 18 सितंबर 2022 तक किया किया जाएगा. 

बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा के तीन भाग होंगे - सेक्शन ए, बी और सी. तीनों भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे.

ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 की परीक्षा देने वाले छात्र एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से सीएसआईआर नेट 2022 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

CSIR UGC NET 2022 Exam City Intimation Slip: ऐसे डाउनलोड करें 

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर "Download Joint CSIR UGC NET 2022 Exam Intimation Slip" पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.अब एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

हेल्प डेस्क 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल या परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र एनटीए से संपर्क साध सकते हैं. एनटीए ने इसके लिए ई-मेल और फोन नंबर जारी किए हैं. 

Advertisement

ई-मेलः csirnet@nta.ac.in

फोनः 011-40759000 और 011-69227700

Asia Cup 2022 के Final में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?