CSEET 2023: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कल, जानिए ICSI परीक्षा के नियम

CSEET 2023 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कल, 7 जनवरी, 2023 को सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का आयोजन करेगा. ICSI CSEET जनवरी 2023 परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CSEET 2023: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट कल
नई दिल्ली:

CSEET 2023 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) कल, 7 जनवरी, 2023 को सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का आयोजन करेगा. ICSI CSEET जनवरी 2023 परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा अपने स्वयं के लैपटॉप या डेस्कटॉप से घर या ऐसे अन्य सुविधाजनक और अलग स्थान से दे सकते हैं. सीएसईईटी 2023 दो घंटे के लिए आयोजित किया जाएगा. आईसीएसआई ने अपने बयान में कहा, सीएसईईटी जनवरी 2023 परीक्षा के लिए बैच टाइमिंग, यूजर आईडी और पासवर्ड उम्मीदवारों को अलग से ईमेल, एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा.

ICAI CA Final Results 2022: सीए इंटरमीडिएट, फाइनल रिजल्ट की तारीखें जारी, इस डेट को आएगा रिजल्ट

CSEET 2023 परीक्षा का पैटर्न

CSEET 2023 परीक्षा में कुल 140 प्रश्न होंगे. परीक्षा में चार पेपर होंगे-बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरनमेंट, करंट अफेयर्स और प्रेजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स। सभी वर्गों से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सेक्शन से 50 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. 

आईसीएसआई ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में अनिवार्य सुरक्षित परीक्षा ब्राउज़र (SEB) को पहले ही डाउनलोड कर लें, जिससे वे CSEET 2023 में शामिल हो सकें. 

GAIL Recruitment 2023: गेल में निकली 277 पद पर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन 

ICSI CSEET 2023 Exam: ये अलाउड नहीं हैं-

1.मोबाइल फोन या हेडफोन 

2.अध्ययन सामग्री, चिट, हैंडरीटन या मुद्रित सामग्री, कलम और कागज का उपयोग

3.स्क्रीन, कैमरा, ऑडियो, माइक, सेफ एग्जामिनेशन ब्राउजर से छेड़छाड़

4.वीडियो बनाना, प्रश्न स्क्रीन की तस्वीरें

5.परीक्षा के दौरान अपनी सीट को छोड़ना 

6.किसी भी प्रकार का मौखिक या गैर-मौखिक संचार

7. किसी प्रश्न को जोर से पढ़ना 

UP Board Time Table 2023: कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, जानें कब जारी होगा 10वीं, 12वीं की डेटशीट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Super App: टिकट बुकिंग से ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर से कैब बुकिंग तक, रेलवे का सुपर ऐप खास क्यों ?
Topics mentioned in this article