CSBC Bihar Police Driver: कोरोना के चलते स्थगित हुई PET परीक्षा, 7 मई को होना था टेस्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केस के कारण सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) स्थगित कर दिया है. ये टेस्ट 7 मई 2021 को आयोजित होने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

CSBC Bihar Police Driver,  PET Admit Card: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केस के कारण सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) स्थगित कर दिया है. ये टेस्ट 7 मई 2021 को आयोजित होने वाला था.

बिहार पुलिस PET नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर नज़र रखने की सलाह दी गई है.

उम्मीदवार अपने CSBC ड्राइवर PET एडमिट कार्ड पर  PET की तारीख और समय की जांच कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अपने बिहार पुलिस ड्राइवर एडमिट कार्ड को आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाना आवश्यक है.

CSBC ने 3 जनवरी 2021 को बिहार पुलिस ड्राइवर लिखित परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 15 अप्रैल 2021 को घोषित किया गया था. कुल 8160 उम्मीदवार फिजिकल राउंड के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य हैं. बिहार पुलिस चालक कांस्टेबल भर्ती 1722 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. (आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)

PET में उम्मीदवारों को निम्नलिखित गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है.

रेस

लम्बी कूद

उछाल

गोली चलाना

ऊंचाई माप

छाती का नाप आदि

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने TikTok को 75 दिन का दिया समय कहा, या तो बात मानें या America में ऑपरेशन बंद करें