CS Result June 2022: सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, समय की सटीक जानकारी यहां

CS Result June 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट आज घोषित करेगा. सीएस परीक्षा का रिजल्ट इस समय तक जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CS Result June 2022: सीएस एग्जिक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी
नई दिल्ली:

CS Result June 2022: सीएस एग्जामिक्यूटिव और प्रोफेशनल का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जिक्यूटिव जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) रिजल्ट की घोषणा आज, 25 अगस्त 2022 को करेगा. सीएस जून 2022  रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम में की जाएगी. रिजल्ट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी होगा. सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव जून की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जाकर सीएस रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जारी किया जून 2022 टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

आईसीएसआई न सिर्फ सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) रिजल्ट को जारी करेगा बल्कि प्रोग्राम वाइज ऑल इंडिया प्रोविजनल मेरिट लिस्ट और टॉप 3 रैंक होल्डर की भी घोषणा करेगा. सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए इनरॉल होंगे. वहीं सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम पूरा करने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के भीतर उनकी मार्कशीट मिल जाएगी.

सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम्स की परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 170 परीक्षा केंद्रों और देश के बाहर दुबई में किया गया था. बता दें कि सीएस फाउंडेशन और सीएसईईटी रिजल्ट जून 2022 की घोषणा 20 जुलाई को कर दी गई थी. आज सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव जून 2022 परीक्षा (CS Result June 2022) का रिजल्ट जारी होगा. सीएस प्रोफेशनल (CS Professional) का रिजल्ट सुबह 11 बजे और सीएस एग्जिक्यूटिव (CS Executive) का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा.  

CS Result June 2022: इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट

icsi.edu

icsi.examresults.net

CS Result June 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं

2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3. सीएस रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

4.सीएस एक्जीक्यूटिव/प्रोफेशनल का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

5. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें. 

CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'

Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article