कोरोना का कहर: जम्मू- कश्मीर में 15 मई तक बंद किए गए शैक्षणिक संस्थान

कोरोना वायरस महामारी का प्रसार बढ़ने के कारण जम्मू और कश्मीर (J & K) सरकार ने 15 मई तक केंद्र शासित प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस  महामारी का प्रसार बढ़ने के कारण जम्मू और कश्मीर  सरकार ने 15 मई तक केंद्र शासित प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है.  

रविवार को जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड को लेकर रिव्यू किया. जिसके बाद इस तरह के फैसले पर विचार किया गया. सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 15 मई तक बंद रहने को कहा गया है.

इससे पहले, जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द करने और CBSE की तरह कक्षा 12वीं परीक्षाओं को स्थगित करने के अपने निर्णय की घोषणा की थी.

कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थिति के आकलन के आधार पर आयोजित की जाएगी, जो एक महीने बाद यानी 15 मई को आयोजित की जाएगी. यह घोषणा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) के कार्यालय के ट्विटर हैंडल के माध्यम से की गई थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi पर आपत्तिजनक बयान देने वाले Mani Shankar Aiyar ने Rajiv Gandhi पर हमला क्यों बोला है?