COVID-19 : 200 से भी ज्यादा फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ के कोविड-19 की चपेट में आने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. COVID-19 प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आईआईटी खड़गपुर ने यह कदम उठाया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर के अधिकारियों ने मंगलवार को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर, कैंपस के भीतर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया.
कॉलेज रजिस्ट्रार तमल नाथ ने बताया कि रखरखाव और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कॉलेज कैंपस में सभी गतिविधियों को रोक दिया गया है. प्रयोगशाला कार्यों सहित अन्य सभी गतिविधियों को 18 से 23 जनवरी तक रोक दिया गया है.
उन्होंने कहा, 'कैंपस में आए दिन कोविड-19 के नए मामले मिल रहे हैं. जनवरी के पहले हफ्ते से इससे संक्रिमत लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए संस्थान ने तत्काल COVID-19 प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए न सिर्फ एक या दो दिन बल्कि कुछ दिनों के लिए कैंपस के भीतर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. हम चाहते हैं कि छात्र एक होस्टल से दूसरे होस्टल जाने की चहलकदमी न करें. इसके साथ ही संस्थान ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 200 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं.
COVID-19 : आईआईटी खड़गपुर ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई
COVID-19 : 200 से भी ज्यादा फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ के कोविड-19 की चपेट में आने के बाद आईआईटी खड़गपुर ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
आईआईटी खड़गपुर ने कैंपस में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article