देश की टॉप यूनिवर्सिटी ने विशेष कोर्सों के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की 

आईआईटी रुड़की में एक्जिक्यूटिव एमबीए, बेंगलुरु स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से डेटा साइंस में एमएससी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन्स तथा सप्लाई चेन में ग्लोबल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम जैसे विशेष पाठ्यक्रमों के लिए कोर्सेरा ने इन संस्थानों के साथ साझेदारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश की आईएसबी हैदराबाद (ISB Hyderabad), आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad), आईआईटी रुड़की( IIT Roorkee),आईआईटी गुवाहाटी( IIT Guwahati),  आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bangalore) और आईआईटी बेंगलोर (IIT Bangalore) जैसे कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों ने अभ्यर्थियों को रोजगार के लिहाज से तैयार करने वाले विशेष पाठ्यक्रम सृजित करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म कोर्सेरा के साथ साझेदारी की है.

कोर्सेरा ने बताया कि आईआईटी रुड़की में एक्जिक्यूटिव एमबीए, बेंगलुरु स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से डेटा साइंस में एमएससी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन्स तथा सप्लाई चेन में ग्लोबल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम जैसे विशेष पाठ्यक्रमों के लिए कोर्सेरा ने इन संस्थानों के साथ साझेदारी की है.

कोर्सेरा की मुख्य विषयवस्तु अधिकारी बेटी वैंडनबोश ने कहा, ‘‘भारतीय शिक्षा प्रणाली सुधार और पुन: संयोजन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है. ऑनलाइन लर्निंग को अधिक समावेशी, सुगम और किफायती शिक्षा मॉडल की दिशा में महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में देखा जाता है.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम रोजगार संबंधी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों और उद्योग प्रशिक्षकों के साथ साझेदारी करके गौरवान्वित हैं. इससे कोर्सेरा पर शिक्षण भारत में तथा दुनियाभर में शिक्षार्थियों के लिए और अधिक श्रेष्ठ हो जाएगा.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rozgar Mela: देश भर में 45 जगहों पर रोज़गार मेलों का आयोजन, PM Modi ने सौंपे नियुक्ति पत्र