देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया है. नए प्रतिबंधों के देखते हुए राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी या स्किल डेवलपमेंट संस्थान बंद रहेंगे.
राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था.
दरअसल, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया था.
जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने इससे पहले कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया था.