मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (State Service Preliminary Exam) में कश्मीर (Kashmir) को लेकर पूछे गए एक आपत्तिजनक सवाल (objectionable question) पर विवाद खड़ा हो गया है.
सूत्रों ने बताया कि एमपीपीएससी की रविवार को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अभिरुचि परीक्षण के प्रश्नपत्र में कथन के रूप में सवाल किया गया कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए? इस सवाल पर पर्चे में पहला तर्क दिया गया, ‘‘हां, इससे भारत का बहुत-सा धन बचेगा.'' दूसरा तर्क दिया गया, ‘‘नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी.''
प्रश्नपत्र में इस सवाल के जवाब के लिए परीक्षार्थियों को चार विकल्प दिए गए थे जिनमें से पहले विकल्प में पहले तर्क को सही बताया गया था, दूसरे विकल्प में दूसरे तर्क को सही बताया गया था, तीसरे विकल्प में पहले और दूसरे, दोनों तर्कों को सही बताया गया था और चौथे विकल्प के अनुसार, पहला और दूसरा, दोनों ही तर्क सही नहीं थे.
आपत्तिजनक सवाल के बारे में पूछे जाने पर एमपीपीएससी के सचिव प्रबल सिपाहा ने मंगलवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा,‘‘अगर कुछ गलत होता है, तो कार्रवाई तो की ही जाती है. विवादित प्रश्न के मामले को एमपीपीएससी के बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके बाद इस विषय में उचित कदम उठाया जाएगा.''
कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक प्रश्न का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर आ गया है और आक्रोशित लोग एमपीपीएससी की परीक्षा में ऐसा सवाल किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)