COMEDK UGET round 3 seat allotment results 2020: जारी हुए परिणाम, यहां ऐसे करें चेक

सामान्य मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम ऑनलाइन comedk.org पर देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, आर्किटेक्चर (BArch) में इंजीनियरिंग (BTech)और बैचलर्स में बैचलर्स के लिए अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

COMEDK UGET round three seat allotment results 2020: कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग और कर्नाटक के डेंटल कॉलेजों (COMEDK) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UGET) काउंसलिंग 2020 के लिए राउंड थ्री सीट अलॉटमेंट परिणाम घोषित किया है.

सामान्य मेरिट सूची में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम ऑनलाइन comedk.org पर देख सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, आर्किटेक्चर (BArch) में इंजीनियरिंग (BTech)और बैचलर्स में बैचलर्स के लिए अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई है.

COMEDK UGET round three seat allotment results 2020: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं.

स्टेप 2- Engineering और Architecture पर लॉग इन करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Liquor Ban in Bihar: Patna High Court की डांट के बाद भी बिहार में एक और कांड
Topics mentioned in this article