CMA Result 2023: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर परीक्षा का परिणाम कल, पासिंग मार्क्स, रिजल्ट का लिंक यहां

CMA Inter, Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) दिसंबर 2023 सत्र के लिए सीएमएम इंटर और फाइनल रिजल्ट कल यानी 21 फरवरी, 2024 को घोषित करेगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
C
नई दिल्ली:

ICMAI CMA Dec Results 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) दिसंबर 2023 सत्र के लिए सीएमएम इंटर और फाइनल रिजल्ट कल यानी 21 फरवरी, 2024 को घोषित करेगा. जिन उम्मीदवारों ने कॉस्ट एंड मैनेजमेंट परीक्षा दी है, वे अपना सीएमए रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. संस्थान आईसीएमएआई रिजल्ट 2023 के साथ, सीएमए इंटर और फाइनल दोनों प्रोग्रामों के लिए टॉपर्स और पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

आईसीएमएआई ने सीएमए दिसंबर 2023 परीक्षा दोनों स्तरों के लिए ऑफलाइन मोड में 10-17 दिसंबर, 2023 तक आयोजित की थी. इससे पहले संस्थान ने 11 जनवरी, 2024 को सीएमए फाउंडेशन रिजल्ट घोषित किए थे.

जो छात्र सीएमए इंटर दिसंबर 2023 परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे फाइनल प्रोग्राम के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे. जबकि, फाइनल प्रोग्राम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले संस्थान के प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि सीएमए इंटर और फाइनल दिसंबर 2023 परीक्षा 2016 पाठ्यक्रम के तहत आखिरी परीक्षा थी. इंटर और फाइनल के लिए आगामी सीएमए जून 2024 परीक्षा केवल 2022 के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी.

Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा साल में दो बार, इस सत्र से नहीं अगले सत्र से लागू होगा नियम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान 

आईसीएमएआई सीएमए रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें | How to Check ICMAI CMA Result 2023?

  • संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाएं.

  • स्टूडेंट टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टूडेंट कनेक्ट पोर्टल पर क्लिक करें.

  • इसके बाद परीक्षा टैब पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, स्क्रीन के बाईं ओर परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • परिणाम देखने के लिए पंजीकरण संख्या दर्ज करें और लॉगिन करें.

  •  भविष्य के संदर्भ के लिए सीएमए परिणाम 2023 को डाउनलोड करें और सहेजें.

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल ने किया Gaza Masjid और School पर हमला, 24 लोगों की मौत
Topics mentioned in this article