CLAT 2024 Registration: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिश टेस्ट (CLAT 2024) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) क्लैट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज रात समाप्त कर देगा. क्लैट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को आज रात 11.59 बजे तक भरा जा सकता है. ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि क्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 को शुरू की गई थी. CLAT 2024 Direct link to apply
आवेदन शुल्क
क्लैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई उम्मीदवारों को 4000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये का शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
3 दिसंबर को परीक्षा
क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस साल इस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस परीक्षा का आयोजन देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन के लिए किया जाता है.
क्लैट 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for CLAT 2024 registration
कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें.
एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट बटन पर क्लिक कर पेज डाउनलोड करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.