CLAT 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, फटाफट कर दें अप्लाई 

CLAT 2024 Exam: क्लैट 2024 रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से बिना देरी अप्लाई करें. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CLAT 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

CLAT 2024 Registration: क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिश टेस्ट (CLAT 2024) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज  (NLU) क्लैट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज रात समाप्त कर देगा. क्लैट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म को आज रात 11.59  बजे तक भरा जा सकता है. ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि क्लैट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 को शुरू की गई थी. CLAT 2024 Direct link to apply 

आवेदन शुल्क

क्लैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई उम्मीदवारों को 4000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और बीपीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 3500 रुपये का शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, बताया स्कूलों से हो रही ये गलती

3 दिसंबर को परीक्षा

क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस साल इस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर 2023 को किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस परीक्षा का आयोजन देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) और इसमें भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन के लिए किया जाता है. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

क्लैट 2024 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for CLAT 2024 registration 

  • कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक कर पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article