CLAT 2021 Result: जारी हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक

CLAT 2021 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CLAT 2021 Result: जारी हुए रिजल्ट, यहां डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

CLAT 2021 Result: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. CLAT 2021 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर देखा जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने 23 जुलाई को सामान्य प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके CLAT 2021 परिणाम की जांच कर सकते हैं, CLAT 2021 का परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है.

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CLAT का संचालन करता है.CLAT 2021 को देश के कई केंद्रों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया था. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

CLAT Results 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  “Result” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- “View Results” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.  

स्टेप 6-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

CLAT फाइनल आंसर की 2021  पहले ही जारी हो चुकी है.   CLAT UG का मूल्यांकन 150 के बजाय 149 अंकों में से किया जाएगा.

कंसोर्टियम को 29-30 जुलाई को 50,000 रुपये का काउंसलिंग शुल्क मिलना शुरू हो जाएगा. पहली अलॉटमेंट लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी और उम्मीदवार सीट लॉक कर सकते हैं, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं और 5 अगस्त तक NLU को शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं अलॉटमेंट लिस्ट क्रमश: 9, 13, 17 और 20 अगस्त को जारी की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: हिंदुओं के प्रदर्शन गैर कानूनी, शामिल लोग गिरफ्तार हो सकते है: कनाडा पुलिस