CLAT 2021 Exam: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 मई तक बढ़ी, ऐसे करें अप्लाई

CLAT 2021 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को 15 मई तक बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CLAT 2021 Exam: क्लैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 मई तक बढ़ी.
नई दिल्ली:

CLAT 2021 Exam: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख को 15 मई तक बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर भर सकते हैं. 

CLAT Application: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
-  अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के रजिस्टर करें.  
- जानकारी को सबमिट करने के बाद अब सिस्टम जनरेटेड लॉग इन आईडी से दोबारा लॉग इन करें.
- अब क्लैट 2021 एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. 
- अब क्लैट 2021 एप्लिकेशन फीस जमा करें.
- अंत में क्लैट एप्लिकेशन फॉर्म को जमा कर दें. 

कब होगी परीक्षा
यूजी और पीजी दोनों एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा 13 जून 2021 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जानी है. हालांकि, परीक्षा की तारीख को स्थगित करने की संभावना के संबंध में कंसोर्टियम ने 19 अप्रैल को सर्कुलर जारी किया था. इसमें देश की उभरती स्थिति की ओर इशारा किया गया था और मई के पहले सप्ताह में इसकी समीक्षा करने की बात कही गई थी. CLAT 2021 परीक्षा की तारीख पर अंतिम फैसला स्थिति के अनुसार लिया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article