MP Board: जून के पहले हफ्ते में मालूम चलेगा 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं, MP बोर्ड लेगा निर्णय

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का फैसला जून के पहले सप्ताह में होगा, मध्य प्रदेश (MP) बोर्ड को 1 मई से आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का फैसला जून के पहले सप्ताह में होगा, मध्य प्रदेश (MP) बोर्ड को 1 मई से आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री और सामान्य प्रशासन इंदर सिंह परमार ने कहा कि उम्मीदवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा के निर्णय की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी

12वीं की परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही कर ली गई है, फिलहाल परीक्षा प्रणाली में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है. अगर हालात अनुकूल रहे तो पुराने पैटर्न के अनुसार परीक्षाएं कराई जाएंगी."

आपको बता दें, सरकारी सूत्रों ने NDTV को बताया कि केंद्र का झुकाव CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की ओर है और ये संभव हो सकता इसके लिए एक अलग फॉर्मेट अपनाया जाएगा.

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को  न बताया12वीं की परीक्षा का आयोजन कब और कैसे होगा, इस फैसला 1 जून 2021 को लिया जाएगा.  जैसे ही इस बात की जानकारी छात्रों को मिली. वह गुस्से से तिलमिला उठे, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया.

इसी के साथ दिल्ली सरकार ने CBS 12वीं की परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया है. राज्यों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला करने की अनुमति है. वहीं दिल्ली सरकार की मांग है कि पहले 12वीं की परीक्षा को वैक्सीन लगे उसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article