CISCE Board Exam 2024: ISC 2024 कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, स्टूडेंट के लिए इंपोर्टेंट इंस्ट्रक्शन 

ISC 2024 Class 12th Board Exam: सीआईएससीई कक्षा 12वीं की परीक्षा इंग्लिश पेपर-1 या इंग्लिश ग्रामर पेपर के साथ आज से शुरू हो गई है. आंसर शीट के साथ प्रश्न पत्र दोपहर 1.45 बजे तक छात्रों को दे दिए गएं और परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू कर दी गई. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
I
नई दिल्ली:

ISC 2024 Class 12th Board Exam: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आईएससी 2024 यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज यानी 12 फरवरी से शुरू है. सीआईएससीई कक्षा 12वीं की परीक्षा इंग्लिश पेपर-1 या इंग्लिश ग्रामर पेपर के साथ आज से शुरू हो गई है. आंसर शीट के साथ प्रश्न पत्र दोपहर 1.45 बजे तक छात्रों को दे दिए गएं और परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू कर दी गई. आईएससी 2024 यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव, स्टूडेंट देखें ये लेटेस्ट अपडेट

आईएससी या कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी. वहीं आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 मार्च तक चलेगी.

आईएससी 2024 कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शन

  • बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा. 

  • यदि आप देर से आते हैं, तो आपको पर्यवेक्षक परीक्षक को संतोषजनक स्पष्टीकरण और कारण देना होगा. असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, आधे घंटे से अधिक देर होने पर आपको पेपर नहीं दिया जाएगा. 

  • पेपर ख़त्म होने से पहले स्टूडेंट को परीक्षा हॉल या कक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं है.

  • प्रश्न पत्र पर दिए गए सभी निर्देश को ध्यान से पढ़ें.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र इस साल से दो बार बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग, पूरी जानकारी यहां

  • स्टूडेंट केवल उन्हीं प्रश्नों का उत्तर दें जितने प्रश्न पत्र में उल्लिखित हैं.

  • मेन आंसर बुकलेट के टॉप शीट पर दिए गए स्थान पर अपना सिग्नेचर करें.

  • मेन आंसर बुकलेट की टॉप शीट पर दिए गए स्थान पर अपनी विशिष्ट आईडी (विशिष्ट पहचान संख्या), सूचकांक संख्या और विषय स्पष्ट रूप से लिखें.

  • उत्तर पुस्तिका की प्रत्येक शीट के दोनों ओर लिखें, जब तक कि प्रश्न पत्र का रूब्रिक इस पर रोक न लगाए. उत्तर पुस्तिका में लिखते समय दाएं और बाएं दोनों किनारों पर मार्जिन छोड़ें.

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

Featured Video Of The Day
Vidisha Rail Factory: युवा रोजगार के लिए कर रहे हैं पलायन, 'शो पीस' बना रेल कारखाना | NDTV India
Topics mentioned in this article