ICSE , ISC Board Exams: CISCE बोर्ड ने कहा, जल्द सुनाएगा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं पर फैसला

ICSE , ISC Board Exams: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ) बोर्ड ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने पर एक बड़ी घोषणा की है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICSE , ISC Board Exams: CISCE बोर्ड परीक्षाओं पर जल्द होगा फैसला.
नई दिल्ली:

ICSE , ISC Board Exams: कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षाएं कराना मुश्किल हो गया है. कोरोना के गंभीर हालातों के चलते देश के तमाम बड़े बोर्ड एक के बाद एक बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर रहे हैं. वहीं इसी बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराने पर एक बड़ी घोषणा की है. 

CISCE बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द से जल्द से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैसला करेगा और इस बारे में सूचित करेगा. अब देखना यह होगा कि CISCE बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करता है या फिर उन्हें तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित करता है.

CBSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, 12वीं की स्थगित
कोरोनावाययरस संक्रमित लोगों की संख्या में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है, जबकि 12वीं की परीक्षाएं स्थगित की हैं. शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है.
 

Featured Video Of The Day
Bengaluru में एक महिला के साथ Sexual Assault, CCTV में कैद हुआ आरोपी, FIR दर्ज | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article