Odisha CHSE 12th Result 2022: ओडिशा बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का आज जारी कर दिया है. काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा (CHSE, Odisha) ने ओडिशा बोर्ड हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं परिणाम 2022 (Odisha CHSE 12th Result 2022) को आज, 27 जुलाई 2022 को जारी किया है. ओडिशा बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in से देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद ओडिशा एचएस विज्ञान परिणाम 2022 (Odisha HS Science result 2022) और ओडिशा 12वीं वाणिज्य परिणाम 2022 बोर्ड की वेबसाइट पर छात्रों के लिए उपलब्ध है.
काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, ओडिशा द्वारा तय शेड्यूल के मुताबिक सीएचएसई ओडिशा 12वीं विज्ञान और वाणिज्य परिणाम 2022 (CHSE Odisha 12th Science and Commerce results 2022) को आज शाम 4 बजे जारी किया जाना था. राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने खुद इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार शाम 4 बजे भुवनेश्वर में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE) के कार्यालय में घोषित किए जाएंगे." हालांकि बोर्ड ने 12वीं परीक्षा परिणाम को दोपहर 12 बजे ही जारी कर दिया है. इस साल ओडिशा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 3.22 लाख छात्रों ने भाग लिया था. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू हुई थी.
Odisha CHSE 12th Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले छात्र ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर, "CHSE 12th Science, Commerce result" लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
4.सीएचएसई 12वीं का स्कोरकार्ड (CHSE 12th scorecard) स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
बीएसई ओडिशा माध्यमिक परिणाम (BSE Odisha Madhyamik result) का 6 जुलाई 2022 को घोषित कर दिया गया है. इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 90.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कक्षा 10वीं में 8,119 छात्रों को A1 ग्रेड और 54,889 छात्रों को A2 ग्रेड मिले हैं. वहीं ओडिशा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 8,699 छात्र असफल रहे हैं.
सीसीपीए ने ‘टॉप' करने वाले छात्रों के झूठे दावों के लिए तीन कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा