Chhattisgarh Open School Exams 2022: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 1 अप्रैल से होगी शुरू, जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

Chhattisgarh Open School Exams 2022: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी.
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Open School Exams 2022: छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड (CGSOS) ने सीजीएसओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी है. टाइम टेबल के अनुसार, सीजी ओपन स्कूल परीक्षाएं 1 अप्रैल  2022 से शुरू होने वाली हैं. सीजीएसओएस (CGSOS) कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 10वीं के लिए सीजीएसओएस (CGSOS) परीक्षा 4 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सीजीएसओएस (CGSOS) परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in के माध्यम से टाइम टेबल देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल (Download CGSOS Class 10, 12 Exams Date Sheet 2022)

1. सीजीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं.

2. होमपेज पर 'शेड्यूल हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी ईयर 2022 (अप्रैल-मई)' लिंक पर क्लिक करें.

3. स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.

4. इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें

सीजीएसओएस कक्षा 10वीं का टाइम टेबल (CGSOS Class 10 Date Sheet 2022)

4 अप्रैल 2022- होम सांइस

7 अप्रैल 2022- इंग्लिश

9 अप्रैल 2022- साइंस

12 अप्रैल 2022- हिंदी

13 अप्रैल 2022- मराठी/ उर्दू

18 अप्रैल 2022- बिजनेस स्टडीज

21 अप्रैल 2022- मैथमेटिक्स

23 अप्रैल 2022- संस्कृत

25 अप्रैल 2022- इकोनॉमिक्स

30 अप्रैल 2022- सोशल साइंस

सीजीएसओएस कक्षा 12वीं का टाइम टेबल (CGSOS Class 12 Date Sheet 2022)

1 अप्रैल 2022- होम सांइस

5 अप्रैल 2022- केमिस्ट्री

8 अप्रैल 2022- बायोलॉजी

11 अप्रैल 2022- फिजिक्स

13 अप्रैल 2022- हिस्ट्री

18 अप्रैल 2022- मैथमेटिक्स

19 अप्रैल 2022- इकोनॉमिक्स

20 अप्रैल 2022- पोलिटिकल साइंस

21 अप्रैल 2022- अकाउंट्स

22 अप्रैल 2022- जियोग्राफी

23 अप्रैल 2022- कॉमर्स

28 अप्रैल 2022- हिंदी

2 मई 2022- इंग्लिश

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं