Chhattisgarh Open School Board: जारी हुआ 10वीं-12वीं के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल, घर से दे सकेंगे परीक्षा

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक और कक्षा 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा 21 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की रिवाइज्ड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक और कक्षा 12वीं ओपन स्कूल परीक्षा 21 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जाएगी.

छात्रों को घरों से ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा देनी होगी. इस वर्ष केंद्र-आधारित छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा घर से आयोजित करने का निर्णय लिया है. छात्र उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिखकर पांच दिनों के भीतर स्कूलों में जमा कर सकते हैं. परीक्षा के दिन छात्रों को संबंधित परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यदि छात्र केंद्र से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं नहीं लेते हैं या पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका जमा करने में असमर्थ हैं, तो उन्हें परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्रों को अपनी उपस्थिति भी दर्ज करनी होगी.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने 1 जून से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं. इस साल, छात्र अपने घरों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए. छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी गईं और उन्हें पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी थीं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध