CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल रहे और बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले छात्रों का छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट (Chhattisgarh 10th 12th Supplementary Result) का इंतजार अब खत्म हो चुका है. छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट (CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022) अपने आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी कर दिया है. सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट से रोल नंबर और कैप्चा दर्ज कर चेक कर सकते हैं. सीजीबीएसई 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 ( CG Board 10th 12th Supply Results) सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लाई एग्जाम ( CG Board 10th 12th Supply exams) दे चुके छात्रों का घोषित किया गया है. सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लाई एग्जाम का आयोजन जुलाई महीने में किया गया था.
CGBSE 10th Supplementary Results 2022
CGBSE 12th Supplementary Results 2022
छत्तीसगढ़ बोर्ड से सप्लीमेंट्री परीक्षा दे चुके छात्रों को सीजी बोर्ड 10वीं सप्लाई रिजल्ट और सीजी बोर्ड 12वीं सप्लाई रिजल्ट को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी. वे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या फिर यहां दिए गए डायेरक्ट लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं.
CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022: कैसे चेक करें जानें-
1.सबसे पहले छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
2.फिर होमपेज पर 'Exam Result - 10th 12th Supplementary Exam 2022' वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं.
4.आपका सीजीबीएसई 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
35 हजार से ज्यादा छात्रों का पंजीकरण
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं सप्लाई एग्जाम में (CGBSE 10th Supply exam 2022) में कुल 35,149 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 35,126 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की सप्लाई परीक्षा 8,036 छात्रों ने पास की है. इस परीक्षा में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 25.51 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.73 प्रतिशत रहा है. सीजी बोर्ड 10वीं सप्लाई रिजल्ट 2022 में लगभग 579 छात्रों ने प्रथम श्रेणी के अंक, 6,178 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी के अंक और 1,279 छात्रों ने तृतीय श्रेणी के अंकों के साथ परीक्षा पास की है.