CGBSE Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट हो जाएं अलर्ट! कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज

CGBSE Board Exams 2024 Registration: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. हालांकि विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा फॉर्म को कल से भरा जा सकेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CGBSE Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड के स्टूडेंट हो जाएं अलर्ट!
नई दिल्ली:

CGBSE Class 10th, 12th exams 2024 registration last date: नवंबर महीने के आते-आते आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. कई स्टेट बोर्ड में बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा चुके हैं तो कहीं भरे जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) वर्ष 2024 के लिए सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में बैठने वाले सेल्फ स्टडी छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 31 अक्टूबर को समाप्त कर देगा. ऐसे में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने के इच्छुक छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 

NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं, 11वीं लेटर एंट्री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई, डेट के साथ लेटेस्ट अपडेट जानें

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं आवेदन फॉर्म को विलंब शुल्क के साथ 1 नवंबर से भरा जाएगा. यही नहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म विशेष विलंब शुल्क के साथ 16 नवंबर से भरा जाएगा. बोर्ड ने कहा,'सेल्फ स्टडी मेन/ ऑपर्च्यूनिटी एग्जामिनेशन के स्टूडेंट सरकारी / गैर-सरकारी संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे सकते हैं.'

Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन मार्च के महीने में किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया है. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल नवंबर में होगा जारी, डेटशीट की लेटेस्ट अपडेट यहां

Advertisement

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म कैसे भरें |  How to apply for CGBSE Board Class 10th, 12th exams 2024

  • सबसे पहले सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. 

  • रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपना आवेदन जमा करें.

  • अंत में जमा किए गए फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया
Topics mentioned in this article