Chhattisgarh Board Class 10th, 12th Practical Exam Dates 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (CGBSE) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के सभी छात्रों के लिए एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए है, जो आगामी वर्ष में बोर्ड की परीक्षाएं देंगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं , 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2024 से शुरू होंगी. दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा संबंधित स्कूलों में 10 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट नोटिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने अपने नोटिस में स्टूडेंट को सचेत करते हुए कहा कि सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को कोई अतिरिक्त या विशेष मौका नहीं दिया जाएगा और ना ही दोबार से परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बोर्ड करेगा परीक्षकों की नियुक्ति
सीजीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल 2024 परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति करेगा. स्कूलों को बाहरी परीक्षक नियुक्त करने की अनुमति नहीं है. परीक्षकों की नियुक्ति होने के बाद स्कूल के प्रमुखों को एग्जाम डेट को लेकर परीक्षकों से संपर्क करना होगा. वहीं बोर्ड प्रोजेक्ट कार्य के लिए बाहरी लोगों की नियुक्ति नहीं करेगा और यह संस्थान स्तर पर किया जाएगा. प्रोजेक्ट का काम भी इसी निर्धारित अवधि में पूरा करना है.
इस डेट तक अंक दर्ज होंगे
बोर्ड ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य का आंतरिक मूल्यांकन संस्था स्तर पर किया जाएगा. स्कूल द्वारा 10 फरवरी तक बोर्ड पोर्टल पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक दर्ज करेंगे, दो हार्ड कॉपी निकालेंगे और बाहरी परीक्षकों से हस्ताक्षर कराएंगे.