Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड

Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज एडमिट कार्ड जारी किया है. इस साल 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाले छात्र छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE)  द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा का आयोजन 2 मार्च को करेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च 2022 तक चलेगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक होगी. राज्य सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा किए जाने पर भी परीक्षाएं जारी रहेंगी. हालांकि COVID-19 के कारण परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं.

कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सभी दिन एक ही शिफ्ट में होगी. परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. बता दें कि छात्रों को सुबह नौ बजे तक परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.प्रश्न पत्र सुबह 9:05 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. वे सुबह 9:15 बजे से सवालों के जवाब देना शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2022 (CGBSE 10th, 12th Admit Card 2022 Download)

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cgbse.nic.in पर जाएं

2.लिंक पर क्लिक करें- 'हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं'

Advertisement

3.अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर / जन्म तिथि

4.CGBSE 10वीं, 12वीं हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा

5.डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें

परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को प्रोजेक्ट सेक्शन में दिए गए कुल 6 में से कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने होंगे. जो छात्र कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने में विफल रहते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Visits Vantara: शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले, देखें वनतारा में PM मोदी का Video