Chhattisgarh Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च को और कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा का आयोजन 2 मार्च को करेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च 2022 तक चलेगी, वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2022 तक होगी. बोर्ड ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने बोर्ड परीक्षा की तारीखें दिसंबर 2021 में जारी की थीं. शेड्यूल के अनुसार छत्तीसगढ़ कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2022 3 से 23 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षा 2 से 30 मार्च तक होंगी.
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि COVID-19 महामारी के कारण बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं, जिसके कारण कई स्कूल और छात्र की परीक्षाओं के सिलेबस में करीब 30 प्रतिशत की कमी की है.
परीक्षा का प्रारूप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को प्रोजेक्ट सेक्शन में दिए गए कुल 6 में से कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने होंगे. जो छात्र कम से कम 2 असाइनमेंट जमा करने में विफल रहते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में होंगी. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा. छात्रों को सुबह नौ बजे तक परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा. प्रश्न पत्र सुबह 9:05 बजे वितरित किए जाएंगे और छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. छात्र सुबह 9:15 बजे से सवालों के जवाब देना शुरू कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) पहले ही कह चुका है कि राज्य सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा किए जाने पर भी परीक्षाएं जारी रहेंगी. हालांकि, COVID-19 के कारण परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.