CGBSE Results 2024: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग के नतीजे घोषित

CGBSE Revaluation And Retotaling Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने आज यानी 24 जून को सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. स्टूडेंट को अपने बोर्ड रिजल्ट की जांच के लिए रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CGBSE Results 2024: छत्तीसगढ़ कक्षा 10वीं, 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

CGBSE 10th, 12th Results 2024 For Revaluation and Retotaling: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज यानी 24 जून को सीजीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग का रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में अपने उत्तरों के रीवैल्यूएशन और अंकों की रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट बर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं. सीजीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग रिजल्ट 2024 को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

CBSE बोर्ड ने लिया अहम फैसला, अब एक Class में नहीं होंगे 40 बच्चे, डिटेल जानें

 10% की वृद्धि होने पर अंकों में होगी बढ़ोतरी

बोर्ड ने रीवैल्यूएशन और रीटोटलिंग के बारे में पहले ही बताया था कि रीवैल्यूएशन प्रक्रिया के तहत, उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन दो मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा और केवल तभी जब दोनों मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा दिए गए अंकों का औसत पहले प्राप्त अंकों से 10 प्रतिशत या उससे अधिक बढ़ता है, तो अंकों में वृद्धि की जाएगी. रीवैल्यूएशन में अंकों की कमी के मामले में, अंक कम नहीं किए जाएंगे और इस प्रकार छात्र के पिछले अंक समान रहेंगे. वहीं बोर्ड ने कहा था कि रीटोटलिंग में अंक में वृद्धि और कमी दोनों को स्वीकार किया जाएगा और इस प्रकार एक अंक की वृद्धि या कमी पर भी विचार किया जाएगा.

IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां

नई मिलेगी नई मार्कशीट

जो छात्र पास नहीं है या रीवैल्यूएशन के बाद यदि किसी विषय में 10 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों की वृद्धि होती है और परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं होता है, तो अंकों में वृद्धि स्वीकार नहीं की जाएगी और ऐसे स्टूडेंट को बोर्ड नई मार्कशीट नहीं देगा. 

Advertisement

NEET 2024: नीट यूजी और नीट पीजी की परीक्षाएं एक ही दिन, दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी, लेटेस्ट

Advertisement

रीवाइज्ड मार्कशीट स्कूलों को 

इसके अलावा, यदि अंकों में वृद्धि या कमी को रीवैल्यूएशन या रीवैल्यूएशन के तहत स्वीकार किया जाता है, तो संशोधित अंकसूची जारी की जाएगी. नियमित स्टूडेंट के मामले में बोर्ड संशोधित अंकसूची संबंधित विद्यालय को और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के मामले में अग्रेषित करने वाली संस्था को भेजेगा. परीक्षार्थी संबंधित संस्था में पुरानी अंकसूची जमा करके संस्था के प्राचार्य से संशोधित अंकसूची पर हस्ताक्षर करवा सकेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया