CGBSE 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में महक अग्रवाल टॉपर, टॉप 5 में चार लड़कियां और एक लड़का, टॉपर लिस्ट देखें 

CGBSE CG Board 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस साल सीजी 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है. वहीं टॉप 5 रैंक में 12 स्टूडेंट हैं. इन 12 स्टूडेंट में केवल दो लड़के हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
C
नई दिल्ली:

CG Board 12th Topper Mehak Aggarwal: आज छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ( CGBSE) ने आज दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजी 10वीं,12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की. सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर मौजूद है, जहां से स्टूडेंट चेक कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. सीजी कक्षा 12वीं में टॉप 5 स्टूडेंट में चार लड़कियां और एक लड़का है. सीजी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में महक अग्रवाल (Mehak Aggarwal) ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं में टॉप करने वाली महासमुंद की महक को कुल 500 अंकों में 487 अंक मिले हैं. पर्सेंटेज की बात करें तो उसे 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो

सीजी 12वीं में टॉप 5 स्टूडेंट में चार लड़कियां और महज एक लड़का है. टॉप 2, टॉप 3 पॉजिशन पर लड़कियों का कब्जा है. सीजीबीएसई कक्षा 12वीं में बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा स्थान हासिल किया है, उन्हें 485 अंक मिले हैं, जो कुल के 97% के बराबर है. प्रीति और आयुषी ने 484 अंक हासिल करके तीसरी रैंक हासिल की, जो 500 में से उत्कृष्ट 96% अंकों के बराबर है.

Advertisement

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द, स्कूलों को डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर

सीजी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची (CG Board Class 12th Topper List)

  • महक अग्रवाल (महासमुंद) को 97.40%

  • कोपल अम्बष्ठ (बलौदाबाजार) को 97%

  • प्रीति (बलौदाबाजार) को 96.80% 

  • आयुषी गुप्ता (जशपुर) को 96.80%

  • समीर कुमार (धमतरी) को 96.60% 

  • हर्षवती साहू (बालोद) को 96.60% 

  • वेदांतिका शर्मा (बिलासपुर) को 96.60% 

  • शुभ अग्रवाल (कोरबा) को 96.60% 

NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi 2024: लालबागचा राजा Mumbai से कैसे पहुंचे Delhi? | NDTV India