क्वाक्वेरेली साइमंड्स (Quacquarelli Symonds-QS) ने 'QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025' (QS World Rankings 2025) जारी कर दी है, जिसमें 2025 के लिए सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों की सूची शामिल है, इसमें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 13वीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है. बता दें कि, दुनियाभर के 1,500 सस्थानों के अध्ययन के बाद यह रैंकिंग जारी की गई है. वाशिंगटन डी.सी. (Washington D.C.) में क्यूएस एडू डेटा शिखर सम्मेलन (QS Edu Data Summit) में अनावरण कार्यक्रम (event) के बाद रैंकिंग जारी की गई.
क्यूएस रैंकिंग के मुताबिक, अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है. विभिन्न पैमानों पर आंकने के बाद ही उसे 100 में 100 अंक मिले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सैली कोर्नब्लूथ एमआईटी की प्रेडिडेंट हैं. इसी क्रम में इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London) चार स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. वहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (University of Cambridge) टॉप 5 में है.
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) सबसे अधिक यूनिवर्सिटी वाला देश है, जिसमें 197 इंस्टीट्यूट को स्थान मिला है. इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (UK) 90 और चीन 71 का नंबर आता है.
QS रैंकिंग 2025 के अनुसार, दुनिया भर की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), संयुक्त राज्य अमेरिका.
- इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London), यूनाइटेड किंगडम.
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) यूनाइटेड किंगडम.
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University), संयुक्त राज्य अमेरिका.
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (University of Cambridge), यूनाइटेड किंगडम.
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University), संयुक्त राज्य अमेरिका.
- ईटीएच ज्यूरिख (ETH Zurich), स्विट्जरलैंड.
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS), सिंगापुर.
- यूसीएल (UCL), यूनाइटेड किंगडम.
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech), संयुक्त राज्य अमेरिका.
ये Video भी देखें: