छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग: जारी हुआ मेंस परीक्षा का शेड्यूल, यहां पढ़ें डिटेल्स

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने मेंस परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. यहां देखें कब से शुरू होगी परीक्षा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है. राज्य में मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक साइट psc.cg.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

इससे पहले, परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा तीन दिनों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 29 जुलाई को परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

एडमिट कार्ड 15 जुलाई 2021 को CGPSC की आधिकारिक साइट पर जारी किया जाएगा. यह भर्ती अभियान संगठन में 175 पदों को भरेगा. आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू हुई थी और 18 जून 2021 को समाप्त हुई थी. (परीक्षा का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक)


यहां देखें परीक्षा का शेड्यूल

Language, Essay- 26  जुलाई 2021

General Studies I, General Studies II- 27 जुलाई 2021

General Studies III, General Studies IV- 28 जुलाई 2021

General Studies V-  29 जुलाई 2021

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News