CGBSE CG Board 10th 2024 Topper List: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं,12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ( CGBSE) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजी 10वीं, 12वीं के टॉपर के नाम उनके प्रतिशत और परीक्षा में कुल छात्र और छात्राएं पास हुए हैं, उनका ब्योरा दिया है. इस साल छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में सिमरन शब्बा (Simran Shabba) ने टॉप किया है. सीजी 10वीं टॉपर जशपुर की सिमरन को बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 99.50 प्रतिशत अंक मिले हैं. सीजी सेकेंड टॉपर होनिषा और थर्ड टॉपर श्रेयांश कुमार यादव हैं.
इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट ने भाग लिया है. इस साल सीजी बोर्ड 10वीं में 342511 छात्र और 12वीं में 254906 छात्रों ने परीक्षा दी थी. छत्तीसगढ़ बोर्ड ( CGBSE) द्वारा बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. सीजी 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च 2024 से 21 मार्च तक हुई थी. जबकि सीजी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च, 2024 से 23 मार्च तक किया गया था.
सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट के टॉपर्स की सूची (CG Board 10th Toppers List)
सिमरन शब्बा (जशपुर-स्वामी आत्मानंद) को 99.50%
होनिषा (गरियाबंद) को 98.83%
श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33%
राहुल गंजीर-बालोद-98.17%
डाली साहू-बालोद-98.17%
अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17%
अर्पिता कुजूर-जशपुर-98.17%
पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00%
जिज्ञासा-बालोद-98.00%
निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00%
गमनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00%
लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83%
बबीता साहू-बालोद-97.83%
वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83%
जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83%
दिमित्र सिंह-जशपुर-97.83%
NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें