CGBSE 10th, 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के खत्म हुए भी काफी दिन हो गए हैं और अब छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE), सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जारी करने की तैयारी कर रहा है. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट को 15 मई को जारी कर सकता है. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट को बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
साल 2022 में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 14 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परिणामों को जारी किया था. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम 14 मई को या एक दिन बाद 15 मई तक जारी कर दिया जाए.
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट को 15 मई को जारी करने की बात इसलिए भी की जा रही है कि इस साल बोर्ड की परीक्षाएं पहले खत्म हो गई हैं. साल 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक हुई थीं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें |How To Check CGBSE 10th, 12th Result 2023
1.सबसे पहले छात्र छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर CGBSE 10th और CGBSE 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
4.संबंधित परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब CGBSE 10th, 12th Result 2023 डाउनलोड करें और सहेजें.