CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर (CG PEB) छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CG TET 2022) के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. छत्तीसगढ़ में टीचर भर्ती परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया है, वे अपनी सीजी टीईटी एडमिट कार्ड (CG TET Admit Card 2022) ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड सीजी टीईटी एग्जामिनेशन का आयोजन 18 सितंबर 2022 को करने जा रहा है. वहीं खबरों की मानें तो सीजी पीईबी बोर्ड द्वारा सीजी टीईटी एडमिट कार्ड सोमवार को जारी किया जाना था. हालांकि बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा या सूचना अब तक जारी नहीं की गई है.
दो शिफ्ट में परीक्षा
सीजी पीईबी बोर्ड द्वारा सीजी टीईटी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी, जो शाम 4:45 बजे तक चलेगी. बता दें कि बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन राज्य के 28 जिलों में किया जा रहा है. सीजी टीईटी के लिए आवेदन 23 अगस्त से 10 सितंबर, 2022 तक आमंत्रित किए गए थे.
दो पेपर होंगे
सीजी टीईटी परीक्षा का पेपर I कक्षा I से कक्षा VI तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की जांच करेगा. वहीं पेपर II कक्षा VI से कक्षा VIII तक की बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता की जांच करेगा.
CG TET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें-
1.सबसे पहले उम्मीदवार सीजी पीईबी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “सीजी टीईटी 2022 एडमिट कार्ड.”
4.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
5.प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.