CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड 

CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा
नई दिल्ली:

CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षा (Class 10 and Class 12 term 2 examinations) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मई 2022 को जबकि 12वीं की परीक्षा 15 जून 2022 को समाप्त होगी. बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल, सैंपल पेपर, मार्किंग और मूल्यांकन के तरीकों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर दे रखा है. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा देने वाले लाखों बच्चों को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है. 

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. फिर भी दोनों कक्षाओं के छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी, महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाइट चेक करते रहें. यदि कोई छात्र टर्म 2 की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम और किसी अन्य विवरण को जानना चाहता है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है.

आपको बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा पहले से निर्धारित कम पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत पर आधारित होगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के लिए सीबीएसई टर्म 2 के पेपर में वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक प्रश्न होंगे जिनमें केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड लघु उत्तर और दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।.टर्म 2 की परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड (How to Download CBSE Class 10 and Class 12 Term 2 Admit Card)

Advertisement

1.सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं.
2.फिर कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.फिर यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
4.एडमिटा कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई