CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन का आखिरी मौका, जल्दी करें

Scholarship for CBSE Student: जिन छात्राओं ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन किया है, उनके स्कूलों को 7 नवंबर तक अपने आवेदन को वेरिफाई करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023
नई दिल्ली:

CBSE single girl child scholarship: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आज समाप्त कर देगा. ऐसे में जो छात्राएं इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहती हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें. सीबीएसई के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ नए के साथ पुराने स्टूडेंट भी उठा सकते हैं. पिछले वर्ष के लाभार्थी भी आधिकारिक वेबसाइट से अपने उम्मीदवारी को नवीनीकरण कर सकते हैं.

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप उन छात्राओं को देता है जिन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही छात्रा का सीबीएसई एफिलेटेड स्कूल में कक्षा 11 और 12 में पढ़ना चाहिए जहां ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है. वहीं छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों को कक्षा 11वीं में 50% या अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए.

NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9वीं, 11वीं लेटर एंट्री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ाई

जिन छात्रों ने सीबीएसई के इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, उनके स्कूलों को उनके आवेदन को 7 नवंबर तक वेरीफाई करना होगा. यदि स्कूल आवेदनों को वेरीफाई करने में विफल रहता है, तो उस स्कॉलरशिप एप्लीकेशन को अस्वीकार कर दिया जाएगा. सीबीएसई के इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन  की सुविधा उस स्कूल को है जहां छात्रा पढ़ रही है. 

HTET 2023: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फीस 1000 रुपये से 2400 रुपये तक

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें |  How to apply for CBSE single girl child scholarship 2023 

  • सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर स्कॉलरशिप एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवारों को दूसरे पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi ने कैसे खड़ा किया अपना Network? Arrest करने वाले Inspector ने बताया