CBSE 12th Roll Number 2021: इन स्टेप्स को करें फॉलो, मिल जाएगा रोल नंबर, ऐसे देख सकेंगे स्कोरकार्ड

CBSE 12th Roll Number 2021: थोड़ी देर में आ जाएंगे 12वीं के रिजल्ट, जिन्होंने अभी नहीं चेक किए हैं रोल नंबर, वह छात्र जल्दी से ऐसे देख लें.

Advertisement
Read Time: 6 mins
C
नई दिल्ली:

CBSE 12th Roll Number 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे कोरोना के कारण रद्द हुई 12वीं के नतीजे जारी करने वाला है. वहीं परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था. इसलिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. अब CBSE ने 12वीं के लिए रोल नंबर जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस साल 12वीं कक्षा में रहे वह जान लें कैसे डाउनलोड करें रोल नंबर.

कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी. छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना स्कूल कोड चेक कर सकते हैं.

CBSE Class 12 Roll Number 2021: जानें- कैसे करें 12वीं कक्षा के लिए रोल नंबर

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- अपना नाम, अपनी माता का नाम, अपने पिता का नाम, अपनी जन्मतिथि और स्कूल कोड दर्ज करें.

Add image caption here

स्टेप 3-  अब "Search Data" पर क्लिक करें.

स्टेपप 4-  मांगी गई जानकारी भरें.  रोल नंबर आपके सामने  होगा.

स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

जैसे ही कक्षा 12 सीबीएसई के परिणाम घोषित होते हैं, छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स - cbseresults.nic.in, cbse.gov.in - और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट - digilocker.gov पर देख सकेंगे. सीबीएसई 2021 के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे. परिणाम SMS, IVRS और UMANG ऐप के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकते हैं.

पिछले साल, सीबीएसई ने 13 जुलाई को कक्षा 12 के परिणाम और दो दिन बाद 15 जुलाई को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए थे. यदि बोर्ड इस वर्ष इस प्रवृत्ति का पालन करता है, तो CBSE कक्षा 12 परिणाम 2021 कक्षा 10 से पहले घोषित किया जाएगा. (डायरेक्ट रोल नंबर देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: इजरायल ने एक बार फिर दक्षिणी Lebanon में किए हमले | Breaking News