CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Result 2023: सीबीएसई बोर्ड से 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो रिजल्ट के इस सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट के जारी होने पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE Class 10, 12 Compartment Results 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई में सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित की गई थी और अब रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू की गई थी, जो 22 जुलाई तक चली थी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा सिर्फ 17 जुलाई को ली गई थी. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे इस सप्ताह संभवतः 2 या 3 अगस्त तक जारी कर दिए जाएं. हालांकि बोर्ड द्वारा सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट की किसी तारीख या समय की पुष्टि नहीं की गई है. एक बार परिणाम आने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट -cbseresults.nic.in पर अपडेट किया जाएगा.

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट नतीजे आज हो सकते हैं जारी

कक्षा 12वीं के नतीजे पहले

बीते साल की बात करें तो सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे पहले जारी किए गए थे. इसके बाद कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई थी. ऐसे में संभावना है कि बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट पहले जारी कर दिया जाए. अब तक सीबीएसई कंपार्टमेंट पीरक्षा के 10-15 दिनों के भीतर रिजल्ट की घोषणा करता रहा है और सीबीएसई कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को हुए 12 दिनों से ज्यादा हो गए हैं. इसलिए भी सीबीएसई 12वीं के नतीजे पहले जारी होने की उम्मीद है. छात्रों को सीबीएसई कंपार्टमेंट के नतीजे बोर्ड की वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर मिलेंगे. इसे डाउनलोड करने के लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करना होगा.

CAT 2023: ये हैं देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज, जहां कैट स्कोर से मिलता है दाखिला, पास करने वालों का पैकेज लाखों में 

Advertisement

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10वीं के लिए 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 जुलाई को ही कई पालियों में आयोजित की गई थी. कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो सीबीएसई नियमित वार्षिक परीक्षा में असफल रहे हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच विषयों में से दो में असफल रहे छात्र सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए पात्र थे.

Advertisement

CBSE Compartment Result 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, संभावित तारीख यहां जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान