CBSE 12th Result 2021: खत्म हुआ इंतजार, आज दोपहर 2 बजे घोषित होंगे 12वीं के रिजल्ट

CBSE Class 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा करते हुए कहा कि आज 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा. बता दें, छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CBSE 12th Result 2021: खत्म हुआ इंतजार, आज दोपहर 2 बजे घोषित होंगे 12वीं के रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE class 12 board exam result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा करते हुए कहा कि आज 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा. बता दें, छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे.

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम को कई प्लेटफार्मों पर होस्ट करेगा ताकि छात्र अपने परिणाम आसानी से देख सकें. एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना मुश्किल है. आमतौर पर, हर साल लगभग 15 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं.

इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं,  चूंकि COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है.

CBSE 12वीं रिजल्ट 2021: जानिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट के बारे में

एक प्राइवेट उम्मीदवार को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जिसने सेकंडरी / सीनियर सेकंडरी पास किया है. सीबीएसई ने कहा है कि नियमित स्कूल के उम्मीदवार अपने स्कूल से ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे.

CBSE Result 2021: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे स्कोर

- CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार के नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.

-  उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा, परिणाम पर क्लिक करना होगा और पूछे गई जानकारी को भरना होगा.

-   CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, कक्षा 11वीं में अंतिम परीक्षा प्रदर्शन और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के परिणामों पर आधारित होगा.


CBSE 10th-12th Result 2021: इस साल भी रिलीज नहीं होगी मेरिट लिस्ट  

CBSE लगातार दूसरे साल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है. सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी. महामारी के कारण अनिश्चित स्थिति के कारण 2020 में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी.


आपको बता दें, पिछले साल, कोविड -19 महामारी के कारण, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कुछ विषयों के लिए आयोजित नहीं की गई थी. दिल्ली के कुछ इलाकों में, पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं.' इस साल भी, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विषयों के लिए रद्द कर दिया गया है. इस साल, दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी.

Advertisement

ऐसे थे पिछले साल के 12वीं के रिजल्ट

पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम, 13 जुलाई को जारी हुए थे. सीबीएसई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल  12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र पास थे, जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यानी, पिछले साल (2019) की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए थे.

Featured Video Of The Day
India vs Australia 1st Test: Team India का पलटवार, Jasprit Bumrah के 'चौके' से बैकफुट पर Australia