CBSE Class 12th Results 2021: घोषित हुए 12वीं के परिणाम, cbseresults.nic.in पर देखें अपनी मार्कशीट

CBSE Class 12th Results 2021: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कक्षा 12वीं के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां जानें- कैसे देख सकेंगे मार्कशीट.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
CBSE Class 12th Results 2021: घोषित हुए 12वीं के परिणाम, cbseresults.nic.in पर देखें अपनी मार्कशीट
नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Results 2021: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर अपने परिणाम  देख सकते हैं. इस साल 99.37% छात्र पास हुए हैं.

- डायरेक्ट रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक

बता दें, कोरोना के कारण इस साल 12वीं की परीक्षा नहीं हुई थी, इसलिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. छात्रों को रिजल्ट से  पहले रोल नंबर देखना होगा. उसके बाद ही  अपनी 12वीं की मार्कशीट देख सकेंगे. 12वीं के जिन छात्रों ने अभी तक रोल नंबर डाउनलोड नहीं किया है वह यहां डायरेक्ट करें क्लिक.

कैसे करें रोल नंबर डाउनलोड

- कक्षा 12 के लिए, छात्रों को अपने माता, पिता के नाम के साथ-साथ उनके स्कूल कोड की भी आवश्यकता होगी. छात्र अपने-अपने स्कूल में कॉल करके अपना स्कूल कोड चेक कर सकते हैं. (इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें रोल नंबर)

CBSE Results 2021 Class 12th: यहां चेक करें 12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "CBSE Results 2021 Class 12th" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

CBSE Class 12th Result 2021: जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट, देखें ये वेबसाइट्स

कैसे तैयार हुई कक्षा 12वीं की मार्कशीट

इस साल कक्षा 12वीं में 12 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल थे, जिनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस बार कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं थी. ऐसे में मूल्यांकन के लिए CBSE ने 40%+30%+30% का एक फार्मूला तैयार किया था. 40 % वेटेज 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्ट/मिड-टर्म परीक्षा/प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 30% वेटेज 11वीं कक्षा के फाइनल परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 10वीं कक्षा के पांच विषयों में से तीन बेस्ट प्राप्त अंकों का 30 % वेटेज मिलेगा. जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अगस्त में परीक्षाएं देने का अवसर दिया जाएगा.

Advertisement

CBSE Class 12th Result 2021: जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट, इन वेबसाइट्स पर रखें नजर

सीबीएसई 12वीं का परिणाम 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और कई अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट- digilocker.gov.in और ऐप पर उपलब्ध है. 

Advertisement

CBSE 12वीं का रिजल्ट 2021: यहां चेक करें 12वीं के परिणाम

- results.gov.in

- cbseresults.nic.in

- digilocker.gov.in, DigiLocker app

- UMANG app

- cbse.gov.in

CBSE  12th Result 2021: इस साल भी रिलीज नहीं की मेरिट लिस्ट  

CBSE लगातार दूसरे साल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी. महामारी के कारण अनिश्चित स्थिति के कारण 2020 में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी.

Advertisement

सीबीएसई छात्रो को नंबर देने के बजाए ग्रेड दे रहा है. ये है ग्रेड सिस्टम

A-1: पास उम्मीदवारों के शीर्ष 1/8
A-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
B-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
B-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
C-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
C-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
D-1: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
D-2: पास उम्मीदवारों में अगले 1/8
E: फेल उम्मीदवार

Advertisement

पिछले साल, सीबीएसई ने 13 जुलाई को कक्षा 12वीं के परिणाम और दो दिन बाद 15 जुलाई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए थे. यदि बोर्ड इस वर्ष इस प्रवृत्ति का पालन करता है, तो CBSE कक्षा 12 परिणाम 2021 कक्षा 10 से पहले घोषित किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद