CBSE Class 12th Results 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित दिया है. छात्र . इस साल 99.37% छात्र पास हुए हैं.आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. जिसमें 99.67% लड़कियां और 99.13% लड़के सफल हुए हैं वहीं, केंद्रीय विद्यालय के नतीजे 100% रहे है.
कक्षा 12वीं में कुल छात्रों की संख्या 1430188 थी, जिसमें 1304561 छात्रों का मूल्याकांन किया गया और 1296318 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. वहीं 8243 फेल और 6000 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.
बता दें, इस साल 70,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों ने इस वर्ष 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इस साल सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा के नतीजे में लड़कियों के परिणाम लड़कों से बेहतर है. (डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक)
इस साल भी रिलीज नहीं की मेरिट लिस्ट
CBSE लगातार दूसरे साल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी. महामारी के कारण अनिश्चित स्थिति के कारण 2020 में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी.
बता दें, कक्षा 12वीं के परिणाम में, विशेष आवश्यकता वाले 129 बच्चों (CWSN) ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि 400 (CWSN) छात्रों ने लगभग 90% हासिल किया है. वहीं इस साल कुल 6,149 छात्रों की 12वीं में कंपार्टमेंट आई है. छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठना होगा. जिसमें वह अपने स्कोर सुधार सकते हैं. परीक्षा की तारीख जल्द जारी की जाएगी.
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में, दिल्ली क्षेत्र ने 99.84 पास प्रतिशत हासिल किया है. कुल 2,91,606 छात्रों में से 2,91,135 को पास घोषित किया गया है. इस साल 12वीं में कुल 17016 विदेशी छात्रों में से, कुल 17003 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस साला 99.92% विदेशी छात्र पास हुए हैं.
CBSE Class 12th Results 2021 : यहां चेक करें 12वीं का रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- "CBSE Results 2021 Class 12th" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.