CBSE कक्षा 10वीं सैंपल पेपर, नॉलेज एंड प्रैक्टिस का पावरहाउस, हल किया तो अच्छा स्कोर पक्का

CBSE Class 10th Sample Papers: सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है. ये सैंपल पेपर ऑडिनरी सैंपल पेपर नहीं नॉलेज और प्रैक्टिस का पावरहाउस हैं, जिन्हें प्रैक्टिस करने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर पक्का है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CBSE कक्षा 10वीं सैंपल पेपर
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं सैंपल पेपर जारी कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा सभी विषयों का सैंपल पेपर जारी किया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे छात्र सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ये सैंपल पेपर सीबीएसई कक्षा 10वीं कंबाइंड सैंपल क्यूश्चन पेपर हैं. इन सैंपल पेपरों को ऑडिनरी सैंपल कहना गलता होगा. ये सिर्फ सैंपल पेपर नहीं बल्कि नॉलेज और प्रैक्टिस का पावरहाउस है, जो कुछ इक तरह डिजाइन किए गए हैं जिससे सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को साइंस, मैथमेटिक्स (स्टैंडर्ड), सोशल साइंस, इंग्लिश और लिटरेचर को एक्सेल करने में मदद मिलेगी. 

ये सैंपल पेपर चार मुख्य विषयों के फ्यूजन है, प्रत्येक विषय के एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच सैंपल पेपर्स हैं. कुल 20 सैंपल पेपर्स है, छात्रों की बोर्ड परीक्षा 2024  की तैयारी के लिए हैं. इन सैंपल पेपर को प्रैक्टिस करने वाले छात्रों को बोर्ड परीक्षा 2024 के स्ट्रक्चर और फॉर्मेट को समझने में मदद मिलेगी. 

Hindu College ने 15 छात्रों को किया निष्कासित, छात्र चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप

साइंस

साइंस यानी विज्ञान का विषय चैलेंजिग सब्जेक्ट है, जिसे सही ढंग से कॉन्सेप्ट के साथ समझा जाए तो इसपर आसानी से जीत हासिल की जा सकती है. सीबीएसई 10वीं साइंस सैंपल पेपर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों का कंबाइंड सैंपल है, जो छात्रों को प्रैक्टिस करने और  फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बारीकियों को समझने का मौका देता है. 

मैथमेटिक्स (स्टैंडर्ड)

मैथमेटिक्स विषय कुछ छात्रों के लिए मेक और ब्रेक होता है. मैथमेटिक्स का सैंपल पेपर कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है, जिसमें कॉम्प्लैक्स इक्वैश़न, थ्योरम और कॉन्सेप्ट दिया गया है. इस सैंपल पेपर को करके छात्र अलजेब्रा, जियोमेट्री और ट्रिग्नोमेट्री पेपर को कवर कर सकते हैं.  

HTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, दिसंबर में होगी परीक्षा

सोशल साइंस

सोशल साइंस सैंपल पेपर में हिस्ट्री, जियोग्राफी, सिविक्स और इकोनॉमिक्स शामिल हैं. जिसे प्रैक्टिस कर स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. 

इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर

इंग्लिश सैंपल से स्टूडेंट अपनी रीडिंग, राइटिंग और कॉम्प्रिहेंशन स्किल को बढ़ा सकते हैं. इंग्लिश पर अपनी पकड़ मजबूत कर छात्र आसानी से अपने नॉलेज को प्रभावशाली ढंग से बता सकते हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नामांकन के बाद Tejashwi Yadav का बयान
Topics mentioned in this article