CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुरू, स्टूडेंट को सेम डे ही मिल जाएंगे मार्क्स, गाइडलाइन्स जारी 

CBSE 10th, 12th Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल पीरक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा कि छात्र की जिस दिन प्रैक्टिकल परीक्षा है, उसी दिन अंक पोर्टल पर अपलोड होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से शुर
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Supplementary Practical Exam 2024 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 आज से शुरू हो रही हैं,जिसके लिए बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं. यह गाइडलाइन्स (Guidelines) स्कूलों और स्टूडेंट के लिए हैं. सीबीएसई सीबीएसई सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 (CBSE Supplementary exam 2024) आज यानी 5 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई 2024 तक चलेंगी. इसके बाद सीबीएसई द्वारा सप्लीमेंट्री थ्योरी परीक्षाओं 2024 का आयोजन किया जाएगा. बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के साथ इंटर्नल असिस्मेंट और प्रोजेक्ट परीक्षाएं आयोजित करने के लिए गाइडलाइन्स जारी किए हैं. सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम गाइडलाइन्स के अनुसार रेगुलर स्टूडेंट के लिए सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन उनके स्कूलों में किया जाएगा जबकि प्राइवेट स्टूडेंट को सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल परीक्षा वहां देनी होगी, जहां सीबीएसई सप्लीमेंट्री थ्योरी परीक्षा होनी है. बता दें कि सीबीएसई ने स्टूडेंट को अपने रिजल्ट या एडमिट कार्ड की एक प्रति के साथ 5 जुलाई तक अपने स्कूलों या परीक्षा केंद्र से संपर्क करने के लिए कहा था.

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई से, सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी

आरपी वाले स्टूडेंट को अंक उनके स्कूल से मिलेंगे 

सीबीएसई ने बताया कि इंटर्नल असिस्मेंट विषय में "आरपी" (रिपीट इन प्रैक्टिकल) वाले स्टूडेंट के अंक उनके संबंधित स्कूलों द्वारा अपलोड किए जाएंगे. प्रोजेक्ट विषयों में आरपी वाले स्टूडेंट के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया जाएगा और अंक संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ही अपलोड किए जाएंगे. क्षेत्रीय निदेशक या अधिकारी संबंधित केंद्रों पर ही प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि ऐसी गतिविधियां संबंधित कक्षाओं की पूरक परीक्षा 2024 के अंत तक पूरी की जा सकती हैं. 

Advertisement

CTET 2024: 7 जुलाई को होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू

Advertisement

अंकों को परीक्षा वाले दिन ही अपलोड करें 

सीबीएसई ने स्कूलों और परीक्षा केंद्रों से कहा है कि वे प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने वाले छात्रों को दिए गए अंकों को उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करें. बोर्ड ने कहा है कि अपलोड किए गए अंकों को अंतिम माना जाएगा और उसमें किसी भी तरह के बदलाव का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Topics mentioned in this article