CBSE 10-12th Result 2021: स्‍टूडेंट्स जान लें कब आ रहा है आपका र‍िजल्‍ट, 12वीं के परिणाम का यह है लेटेस्‍ट अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम 2021 घोषित कर सकता है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE 10-12th Result 2021: स्‍टूडेंट्स जान लें कब आ रहा है आपका र‍िजल्‍ट, 12वीं के परिणाम का यह है लेटेस्‍ट अपडेट
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम 2021 घोषित कर सकता है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, सीबीएसई परीक्षा कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने जानकारी दी थी कि सीबीएसई 10वीं का परिणाम 2021 संभवतः 20 जुलाई तक घोषित किया जाएगा और 12 वीं का परिणाम 2021 महीने के अंत तक जारी किया जाएगा.  एक बार जारी होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना स्कोर देख सकते हैं.

हालांकि, जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है, परिणाम के दिन भारी ट्रैफ़िक के कारण आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो सकती है क्योंकि लाखों छात्र एक साथ परिणामों की जांच करेंगे.

पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई को और 12वीं का रिजल्ट 23 जुलाई को घोषित करेगा. तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं.

बता दें, साल 2020 में कक्षा 10वीं का परिणाम 15 जुलाई को घोषित किया गया था. पिछले साल, जब कोरोनोवायरस का प्रसार अपने चरम पर था, बोर्ड ने हिंसा के कारण पूर्वोत्तर दिल्ली क्षेत्र में कुछ को छोड़कर, कक्षा 10वीं के लिए अधिकांश शहर में परीक्षाएं आयोजित की थीं, लेकिन कक्षा 12 के लिए कई परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं. कोरोनावायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, सीबीएसई ने एक वैकल्पिक अंकन योजना तैयार की थी.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका