CBSE 10th-12th Result 2021: इस साल भी रिलीज नहीं होगी मेरिट लिस्ट, जल्द जारी होंगे रिजल्ट

CBSE 10th-12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) लगातार दूसरे साल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE 10th-12th 2021: इस साल भी रिलीज नहीं होगी मेरिट लिस्ट, जल्द जारी होंगे रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE 10th-12th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) लगातार दूसरे साल कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है.

सीबीएसई ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी. महामारी के कारण अनिश्चित स्थिति के कारण 2020 में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी.

CBSE 10th Result 2021: बोर्ड अधिकारी ने बताया- कब तक आएंगे आपके 10वीं के रिजल्ट

पिछले साल, कोविड -19 महामारी के कारण, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कुछ विषयों के लिए आयोजित नहीं की गई थी. दिल्ली के कुछ इलाकों में, पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं.' इस साल भी, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विषयों के लिए रद्द कर दिया गया है. इस साल, दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी.

CBSE 10th Result: आने वाला है 10वीं का रिजल्ट, इन पॉइंट्स का रखेंगे ध्‍यान तो सबसे पहले चेक कर सकेंगे अपना पर‍िणाम

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 25 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है. इसके लिए आधिकारिक तारीख और समय बोर्ड ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: 'सीटें बिकी...'- अनशन पर बैठे Prashant Kishor का बड़ा दावा | Nitish Kumar | Pappu Yadav
Topics mentioned in this article