CBSE class 10, 12 board exam result: जानें- कैसे और कहां से देख सकेंगे रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा. यहां जानें- कैसे चेक कर सकेंगे अपना स्कोर.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE class 10, 12 board exam result: जानें- कैसे और कहां से देख सकेंगे रिजल्ट
नई दिल्ली:

CBSE class 10, 12 board exam result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा. यह पहली बार है जब CBSE परीक्षा आयोजित किए बिना बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा.

CBSE ने आंकड़ों के अनुसार हर साल करीब 30 लाख छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं. हालांकि इस साल COVID-19 महामारी के कारण, छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

CBSE Result 2021: कैसे करना है चेक

सीबीएसई का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा cbseresults.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं.

CBSE Result 2021: कैसे कर सकते हैं चेक

- CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड रोल नंबर, उम्मीदवार के नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है.

-  उम्मीदवारों को ऊपर दी गई वेबसाइटों पर लॉग इन करना होगा, परिणाम पर क्लिक करना होगा और पूछे गई जानकारी को भरना होगा.

-   CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 12वीं में छात्रों के स्कूल-आधारित प्रदर्शन, कक्षा 11वीं में अंतिम परीक्षा प्रदर्शन और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों में प्रदर्शन के परिणामों पर आधारित होगा.

-  CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम व्यावहारिक अंकों, विभिन्न परीक्षणों और परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और कक्षा 10वीं की परीक्षा में स्कूल के पिछले प्रदर्शन पर आधारित होगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?