रद्द हो सीबीएसई, सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों की मांग

CBSE, CISCE 10th, 12th Term 2 Exams 2022: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर माता-पिता और छात्रों द्वारा सीबीएसई, सीआईएससीई की टर्म 2 परीक्षाओं को रद्द करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच उठी बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग
नई दिल्ली:

CBSE, CISCE 10th, 12th Term 2 Exams 2022: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 हजार 183 नए मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्र और माता-पिता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 10वीं, 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर माता-पिता, अभिभावकों और छात्रों द्वारा सीबीएसई, सीआईएससीई की टर्म 2 परीक्षाओं को रद्द करने की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

ये भी पढ़ें ः CBSE 10th, 12th Exams: 10वीं, 12वीं की परीक्षा के तरीके को लेकर कोई निर्णय नहीं, अधिकारी ने कहा

CBSE Term 2 Admit Card: सीबीएसई ने प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्रों के एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड 

Advertisement

ICSE Semester 2 Exams: सीआईएससीई 10वीं सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होंगी, सैंपल पेपर और रेगुलेशन के लिए वेबसाइट देखें 

Advertisement

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 2 की परीक्षा  25 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली है, जबकि सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी.  केंद्रीय विद्यालय के छात्र सुकमल झा ने बताया कि वह टर्म 2 परीक्षा में भाग लेने को चिंतित हैं, उसे डर हैं कि कहीं वह फिर से कोविड-19 से प्रभावित न हो जाए. उसने कहा, "मैं पिछले साल टर्म -1 परीक्षा से एक महीने पहले COVID-19 से प्रभावित हो गया था और बहुत कुछ सहा है. हालांकि मैंने टीके ले लिए हैं, फिर भी कोविड-19 (COVID-19) से प्रभावित होने का डर मेरी तैयारी में बाधा बन रहा है. 

Advertisement

एक अन्य छात्र सौमेन बनर्जी ने होम सेंटर में टर्म -2 की परीक्षा आयोजित करने की मांग करते हुए कहा, "जब कोविड -19 अपने चरम पर हो तो हमें यात्रा करने से बचना चाहिए. घरेलू केंद्रों में बोर्ड परीक्षा छात्रों को लंबी यात्रा से बचने में मदद करेगी, जिससे जोखिम कम होगा. इस बीच, छात्रों, अभिभावकों ने होम सेंटर और अन्य वैकल्पिक मार्गों का पालन करने के लिए बोर्ड परीक्षा रद्द करने की अपनी मांग माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कर रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप ने किस आधार पर कहा कि तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है? |