2 years ago
नई दिल्ली:

CBSE, CISCE Result Live 2022: CBSE और CISCE की टर्म 2 रिजल्ट का इंतजार लाखों बच्चों को है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार इन दोनों बोर्ड से परीक्षा दे चुके छात्र पिछले एक महीने से कर रहे हैं. आए दिन बोर्ड रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस महीने CUET 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि CBSE, CISCE Result 2022 को इसी महीने जारी कर दिया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी सीबीएस बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र cbseresults.nic.in पर और CISCE बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र cisce.org से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.  CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result

दो टर्म में हुई थी परीक्षा

इस साल CBSE और  CISCE दोनों ही बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था. दोनों बोर्ड ने फर्स्ट टर्म का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है और अब टर्म 2 या सेमेस्टर 2 के रिजल्ट 2022 का छात्र इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दोनों बोर्ड ने टर्म 2 या सेमेस्टर 2 परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2022 में किया था. CBSE और CISCE बोर्ड रिजल्ट दोनों टर्म या दोनों सेमेस्टर के अंकों के मिलाकर बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करेंगी. CISCE Result 2022Update: ICSE 10वीं रिजल्ट पर नई अपडेट, रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.'दसवीं कक्षा परिणाम 2022 (Class X result 2022)' लिंक पर क्लिक करें.

3.दिए गए खली जगह में बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.सीबीएसई रिजल्ट 2022 क्लास 10 12 डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें.

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजों का है बेसब्री से इंतजार तो यह वेबसाइट करेगी आपकी मदद, इस तरह करें चेक !

CISCE Result 2022: आईसीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट को ऐसे जांचें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटों results.cisce.org और cisce.org पर जाएं

2.होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.लॉगिन विंडो पर, आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

4.आईसीएसई, 10वीं सेमेस्टर 2 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Jul 13, 2022 18:07 (IST)
CBSE बोर्ड और CISCE के रिजल्ट कब तक
CBSE बोर्ड और CISCE दोनों के कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म 2 या सेमेस्टर 2 परीक्षा परिणामों का आना अभी बाकी है. दोनों बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट डेट और समय की जानकारी नहीं गई है. हालांकि संभावना है कि कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस महीने के अंत तक जरूर आ जाएगा.
Jul 13, 2022 17:27 (IST)
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत
सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2022 का पिछले वर्षों का पास प्रतिशत नीचे देखें-

2021- 99.04%

2020- 91.46%

2019- 91.10%

2018- 86.7%

2017- 93.12%
Jul 13, 2022 17:00 (IST)
Parikshasangam.cbse.gov.in से भी चेक कर सकते हैं बोर्ड रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ छात्र सीबीएसई 10वीं के स्कोरकार्ड को नए परीक्षा टैब- परीक्षा संगम से भी डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा संगम टैब को सीबीएसई ने हाल ही में लॉन्च किया है, जो सभी परीक्षा गतिविधियों के लिए एक व्यापक वन-स्टॉप पोर्टल है.

Jul 13, 2022 16:42 (IST)
ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में चेक करें रिजल्ट
ICSE Class 10वीं रिजल्ट का स्टूडेंट cisce.org और results.cisce.org से चेक कर सकते हैं. वहीं CBSE Board Result 2022 को स्टूडेंट बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम में चेक कर सकते हैं. वहीं स्टूडेंट डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट 2022 को चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट बोर्ड रिजल्ट को ऑफलाइन मोड में भी चेक कर सकते हैं.
Jul 13, 2022 16:22 (IST)
पहले 10वीं या 12वीं का रिजल्ट होगा जारी
अगर सीबीएसई के पहले रिकार्ड को देखें तो बोर्ड कक्षा 10वीं नतीजों से पहले कक्षा 12वीं परिणामों को जारी करता आया है. वहीं अगले महीने से देश के कई कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. वहीं सीयूईटी -यूजी की परीक्षा भी इसी महीने खत्म हो रही है. ऐसे में उम्मीद है कि सीबीएसई 10वीं कक्षा से पहले 12वीं के रिजल्ट को जारी करेगा. 
Jul 13, 2022 15:52 (IST)
SMS के जरिए चेक करें कक्षा 10वीं के नतीजें
बोर्ड रिजल्ट को छात्र SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. ICSE सेमेस्टर 2 परिणाम 2021-2022 को एसएमएस द्वारा एक्सेस किया जा सकता है. छात्रों को ICSE<Space><Unique Id> पर SMS करके 09248082883 पर मैसेज करना होगा.
Advertisement
Jul 13, 2022 15:26 (IST)
रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2022 इसी महीने जारी होने जा रहा है. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र एडमिट कार्ड तैयार रखें. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं और रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड दर्ज करें, ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. फिर इसका प्रिंट निकाल और संभाल कर रखें.
Jul 13, 2022 14:43 (IST)
CISCE 10वीं का रिजल्ट 16 जुलाई को
CISCE ने इस साल अप्रैल महीने में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा ली थी. बोर्ड परीक्षा 25 अप्रैल से 20 मई तक चली थी. इब इसके रिजल्ट आने हैं. CISCE इस हफ्ते तक कक्षा 10वीं के नतीजों को जारी कर सकता है. रिजल्ट के 16 जुलाई तक आने की संभावना है. बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट  Cisce.org पर जारी किए जाएंगे. CISCE से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र नीच दिए गए इन वेबसाइट से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं- 
cisce.org
results.cisce.org
results.nic.in
Advertisement
Jul 13, 2022 14:17 (IST)
CBSE 10th, 12th Result 2022: इन वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
सीबीएसई द्वारा जैसे ही कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, इस साल सीबीएसई से बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र नतीजों को सीबीएसई की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बोर्ड की इन साइट से रिजल्ट देखें-

- cbse.gov.in

- cbseresults.nic.in

- results.nic.in

- results.gov.in
Jul 13, 2022 13:48 (IST)
CISCE कक्षा 12वीं सेमेस्टर 2 का रिजल्ट
ISC, ISC results 2022 को चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले CISCE की वेबसाइट पर जाएं. फिर वहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करें. ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. स्कूल भी करियर पोर्टल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर 10वीं और 12वीं परिणामों को देख सकते हैं. ISC, ISC परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय या कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. 
Advertisement
Jul 13, 2022 13:13 (IST)
CBSE Result 2022 Term 2: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.सीबीएसई रिजल्ट 2022 . पर क्लिक करें

3.रोल नंबर जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.सीबीएसई 2022 परिणाम जमा करें और डाउनलोड करें
Jul 13, 2022 12:51 (IST)
कब जारी होंगे CBSE Board Result 2022
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 जारी कर सकता है. पहले दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के आज जारी होने की बात कही जा रही थी. लेकिन बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. 
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: TG से पूछें 60000 में बेस्ट Gaming Phone