CBSE, CISCE Class 10, 12 Exams 2022: टर्म 2 परीक्षा पत्र, गाइडलाइन्स सहित जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें 

CBSE, CISCE Class 10, 12 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म परीक्षा और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की सेमेस्टर 2 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई हैं. आईएससी कक्षा 12वीं की वाणिज्य परीक्षा आज है. आईएससी वाणिज्य कक्षा 12 परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईएससी कक्षा 12वीं की वाणिज्य परीक्षा आज
नई दिल्ली:

CBSE, CISCE Class 10, 12 Exams 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म परीक्षा और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की सेमेस्टर 2 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है. सीआईएससीई की परीक्षा सोमवार से और सीबीएसई की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई हैं.सीबीएसई कक्षा 10वीं की रिटेलिंग, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फाइनेंशियल मार्केंट, इंट्रोडक्शन टू ट्यूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, मार्केंटिंग एंड सेल, हेल्थ केयर, मल्टीमीडिया, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस औ फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर की परीक्षा होगी. 

वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, रीटेल, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस पेपर का आयोजन करेगा. वहीं सीआईएससीई कक्षा 10वीं की हिस्ट्री, सिविक्स पेपर और कक्षा 12वीं की कॉर्मस पेपर की परीक्षा लेगा.  

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 के पेपर आज सुबह 11:30 बजे समाप्त हो जाएंगे, जबकि कक्षा 12वीं बायोटेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग ग्राफिक्स जैसे कुछ पेपर दोपहर 12:30 बजे समाप्त होंगे. शेष जाएंगे, शेष रिटेलिंग, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटिक्स और लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस पेपर दोपहर 12 बजे समाप्त होगा. हालांकि आईसीएसई कक्षा 10वीं हिस्ट्री, सिविक्स का पेपर सुबह 11 बजे शुरू होगा और 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. आईएससी कक्षा 12वीं कॉमर्स का पेपर दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

आईसीएसई सेमेस्टर 2 परीक्षा
CISCE सेमेस्टर 2 प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए उम्मीदवारों को ICSE और ISC परीक्षा शुरू होने से पहले 10 मिनट की अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 

Advertisement

आईसीएसई वाणिज्य पेपर

आईएससी कक्षा 12वीं की वाणिज्य परीक्षा आज है. आईएससी वाणिज्य कक्षा 12 परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 12 जैव प्रौद्योगिकी पेपर
सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 12 जैव प्रौद्योगिकी परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जैव प्रौद्योगिकी परीक्षा 35 अंकों की होगी और इसमें तीन खंड शामिल होंगे- ए, बी और सी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?
Topics mentioned in this article